क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डर भगाना है तो जरूर कीजिए ये उपाय-क्योंकि डरना मना है...

अगर आपको हमेशा किसी अदृश्य नकारात्मक शक्ति से भय बना रहता है तो प्रातःकाल हनुमान जी का पूजन कीजिए।

By पं. अनुज के शु्क्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। ऐसा शायद ही कोई हो, जिसे डर न लगता हो। डर सबको लगता है, किसी को जल से, किसी को ऊंचाई से, किसी को अग्नि से, किसी को शस्त्र से, किसी को अॅधेरे से, किसी को अकेलेपन से, किसी को सुनसान राहों पर और किसी को अदृश्य नकारात्मक उर्जा, जैसे-भूत, प्रेत आदि से डर लगता है।

जानिए राहु और केतु के बारे में कुछ रोचक बातें..जानिए राहु और केतु के बारे में कुछ रोचक बातें..

डर भगाना है तो जरूर अपनाए ये उपाय-क्योंकि डरना मना है...

गोस्वामी तुलसीदास को भी एक बार सुनसान राह में डर प्रतीत हुआ था तो डर को भगाने के लिए उन्होंने हनुमान जी को याद करते हुये वीर रस में हनुमान चालीसा का सृजन कर डाला था।

आज हम आपको डर भगाने के कुछ ऐसे उपाय बता रहें है जिन्हें श्रद्धा भाव से करने पर आप डर से मुक्त हो जाएंगे

  • अगर आपको हमेशा किसी अदृश्य नकारात्मक शक्ति से भय बना रहता है तो प्रातःकाल हनुमान जी का पूजन करके ''हं हनुमंते नमः'' की कम से कम एक माला का नित्य जाप करें।
  • यदि आप भूत-प्रेत बाधा से परेशान है तो निम्न ''हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबलः। अकस्मादागतोत्पातं नाशयाशु नमोस्तुते। मन्त्र का जाप करने से हर प्रकार की भूत-प्रेत बाधार दूर हो जाती है।
  • यदि आप किसी भी प्रकार के डर से परेशान रहते है और इसी वजह से आप ठीक से कोई काम नहीं कर पाते है तो आप निम्न 'ऊॅ हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट की प्रतिदिन एक माला जाप करें। ऐसे करने से आपके अन्दर का भय दूर हो जायेगा और आप हर कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे।
  • अगर आपका बच्चा विद्यालय में अपनी बात कहने से डरता है या फिर परीक्षा को लेकर भयाग्रस्त हो जाता है तो उसे नित्य इस ऊ. नमो हनुमते रूद्रावतारय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा'' मन्त्र की एक माला का जाप करें। ध्यान रहें इस मन्त्र को सन्तान की मॉ को जाप करना है तत्पश्चात जल में फूंक मारकर बच्चे को सुबह-शाम पिलाना है।
  • यदि आप रात को अचानक डर जाते है, जिसके कारण आपकी नींद खुल जाती है तो सोने से पहले हाथ-मुॅह धोकर हनुमान चालीसा का पाठ कर लें और एक लोटे में जल भरकर रख दें सुबह उठकर उस जल को चाकू से काटकर जल पी जायें।
  • रात को डरने वाले जातक अपनी तकिया में 19 शमी की पत्ती रखकर सोंये। ऐसा करने से डर भाग जायेगा। 15 दिन के बाद शमी की दूसरी पत्तियॉ तकिये में रख दें और पुरानी फेंक दें।
Comments
English summary
Do you fear a lot? Do You Scare a lot? Here is astrology Upay to remove Fear from your heart.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X