क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए नवरात्र में क्यों महत्वपूर्ण है महानवमी?

By पं. अनुज के शु्क्ल
Google Oneindia News

अधिकांश घरों में नवरात्र व्रत रखकर मां दुर्गा की उपासना की जाती है। नौ दिनों तक चलने वाले शक्ति के पर्व में कुछ जातक पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते है, किन्तु अष्टमी व नवमी को ज्यादातर भक्त व्रत रखकर मॉ भगवती की आराधना करते है।

दशहरा 2016: रावण केवल दानव ही नहीं बहुत बड़ा शिवभक्त और ज्ञानी भी था...

Why is very Important Mahanavmi in Navratri?

क्यों महत्वपूर्ण है अष्टमी व नवमी तिथि?

अष्टमी तिथि के देवता शिव जी है और नवमी तिथि की देवी आदि शक्ति मॉ दुर्गा है। शास्त्रों के अनुसार शिव अर्द्धनारीश्वर है यानि शिव पुरूष-स्त्री दोनों का प्रतीक है। जिस कारण नवरात्र में अष्टमी व नवमी दोनों तिथियों का विशेष महत्व है। नवरात्र में अष्टमी व नवमी तिथयों को पूजन करने से सम्पूर्ण प्रकृति की ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

रावण ने बताये थे महिलाओं के 8 अवगुण..

भविष्य पुराण में भगवान श्री कृष्ण और धर्मराज युधिष्ठिर के संवाद में दुर्गाष्टमी व नवमी के पूजन का उल्लेख मिलता है। मॉ भगवती का पूजन अष्टमी व नवमी को करने से कष्टों का निवारण होता है, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और इच्छित मनोकामनायें पूर्ण होती है। ये दोनों तिथि परम कल्याणकारी, पवित्र, सुख को देने वाली होती है। यह पूजन सतयुग, त्रेता, द्वापर आदि युगों से निरन्तर चला आ रहा है, जो कलियुग में विशेष फलदायी है।

नवरात्रि 2016: जानिए नवमी के हवन और पूजा का समय

नवरात्र के आठवें दिन की महागौरी है। मॉ जगदम्बा ने कठिन तपस्या कर गौरवर्ण को प्राप्त मॉ महागौरी के नाम से सम्पूर्ण जगत में विख्यात हुयी। मॉ दुर्गा की शास्त्रीय विधि से पूजा करने वाले सभी लोग रोग मुक्त होकर धन वैभव को प्राप्त करते है। नौंवे दिन मॉ सिद्धिदात्री की पूजा होती है। मॉ सिद्धिदात्री ने देवताओं और भक्तों सभी मनवांछित मनोरथों को सिद्ध कर दिया, जिससे पूरे जगत में मॉ सिद्धिदात्री के रूप में प्रसिद्ध हुयी। परम करूणामयी मॉ सिद्धिदात्री का पूजन व अर्चन करने से भक्तो के सारे मनोरथ सिद्ध होते है।

हॉट सोफिया हयात ने धरा 'सूर्पणखा' का रूप, रामलीला में दिखाए जलवे

इस प्रकार अष्टमी को विविध प्रकार से मॉ भगवती का पूजन कर रात्रि को जागरण करते हुये भजन, कीर्तन आदि का उत्सव मनाकर पूजा हवन कर नौं कन्याओं को भोजन खिलाकर पूर्णाहूति कर दशमी तिथि को व्रत परायण करना चाहिए। नवरात्र में मॉ दुर्गा का विधिवत पूजन करने से घर से सारी नकारात्मक ऊर्जा का लोप हो जाता है और पूरे वर्ष घर में सुखद, समृद्धिदायक व शान्त वातावरण बना रहता है।

Comments
English summary
Mahanavmi is very important part of Navratri, here are reasons.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X