क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राशि के मुताबिक मां दुर्गा को प्रसन्न करने के मंत्र

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

आदि शक्ति मां दुर्गा की नव दिनों तक आराधना का पर्व शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी जातक अपने-अपने अनुसार मॉ को प्रसन्न करने का प्रयत्न करेंगे। आइये हम आपको बताते है राशि के अनुसार कैसे करें मां दुर्गा को प्रसन्न?

नवरात्रि 2016: क्यों होता है मां भगवती का सोलह श्रृंगार?

Navratri 2016: Mantra For Maa Durga Happiness

मां भगवती की स्तुति अपनी राशि के अनुसार...

 जब लता की आवाज सुनकर रो पड़े नेहरू और भावुक हुए पीएम मोदी... जब लता की आवाज सुनकर रो पड़े नेहरू और भावुक हुए पीएम मोदी...

  • मेष- 'ऐं क्लीं सौं' मन्त्र से एक माला का नित्य नौ दिनों तक जाप करने लाभ मिलेगा।
  • वृष- 'ऐं क्लीं श्रीं' मन्त्र से एक माला का नित्य जाप करने से घर में सुख व समृद्धि बनी रहेगी।
  • मिथुन- 'क्लीं ऐं सौं' मन्त्र से दो माला नित्य जाप करने से सर्वबाधाओं से मुक्ति मिलती है।
  • कर्क- 'ऐं क्लीं श्रीं' मन्त्र से एक माला नित्य जाप करने से कार्यो में सफलता मिलेगी।
  • सिंह- 'ह्रीं श्रीं सौं' मन्त्र से एक माला रोज जाप करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
  • कन्या- 'श्रीं ऐं सौं' मन्त्र से नित्य दो माला जाप करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनी रहेगी।
  • तुला- 'ह्रीं क्लीं श्रीं' मन्त्र से प्रतिदिन एक माला का जाप करने से धन में वृद्धि होगी।
  • वृश्चिक- 'ऐं क्लीं सौं' मन्त्र से रोज एक माला जाप करने से घर में मॉगलिक कार्य सम्पन्न होंगे।
  • धनु- 'ह्रीं क्लीं सौं' मन्त्र से नित्य नौ दिनों तक एक माला जाप करने से परिवार की प्रगति होगी।
  • मकर- 'क्लीं ह्रीं श्रीं सौं' मन्त्र से प्रतिदिन दो माला जाप करने से सम्बन्धों में मधुरता आयेगी एंव धन में वृद्धि होगी।
  • कुम्भ- 'ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं' मन्त्र से नित्य एक माला जाप करने से सन्तान का सुख मिलेगा एंव रूके हुये कार्य सम्पन्न होंगे।
  • मीन- 'ह्रीं क्लीं सौं' मन्त्र से प्रतिदिन नौं दिनों तक एक माला जाप करने से मॉ भगवती प्रसन्न होकर सदा सहाय बनी रहती है।
English summary
2016 Navratri stars from 1st Oct, here is Mantra For Maa Durga Happiness.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X