क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरूवार के दिन करें ये उपाय, हो जायेंगे मालामाल

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

देवताओं के गुरू बृहस्पति का रोल हमारे जीवन में बहुत अहम है। शिक्षा, विवाह, राजनीति आदि सभी क्षेत्रों में गुरू निर्णयाक भूमिका रहता है। ज्योतिष में भी गुरू के बारें में काफी चर्चा की गई है। गुरू के अच्छा होने पर जीवन में उल्लास बना रहता है और गुरू की अशुभ अवस्था में जीवन में संघर्ष व निराशा की स्थिति बनी रहती है। बृहस्पति ग्रह का गुरूवार के दिन से गहरा सम्बन्ध है। आज हम आपको बतायेंगे कि गुरूवार के दिन क्या करें और क्या न करें ?

नवरात्रि 2016: आज है मां कात्यायनी का दिन, श्रद्धा संग करें पूजा

गुरूवार के दिन क्या करें

  • गुरूवार के दिन थोड़ी गुड़ खाकर घर से निकले।
  • जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है, वह लोग गुरूवार के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें।
  • केले के पेड़ में गुरूवार के दिन थोड़ा कच्चा दूध चढ़ाने से मनोकामनायें सिद्ध होती है।
  • गुरूवार के दिन स्नान-ध्यान करके भगवान विष्णु के सहस्र नाम का पाठ करने से घर की दरिद्रता दूर होती है।

कामना सिद्ध के लिए मां दुर्गा का कैसे करें पूजन?

आगे की खबर तस्वीरों में..

गुरूवार के दिन क्या करें?

गुरूवार के दिन क्या करें?

आज के दिन बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के उपवास रखना चाहिए और बिना नमक का भोजन करना चाहिए। इस दिन पीले वस्त्रों का प्रयोग करें एंव पीली चीजों का दान व सेंवन करना चाहिए।

गुरूवार के दिन क्या करें?

गुरूवार के दिन क्या करें?

शीघ्र विवाह के इच्छुक जातक बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़े नीचे घी का दीपक जलायें एंव पॉच प्रकार की मिठाई व इलायची का भोग लगाकर गरीबों में वितरित करें। यह उपाय लगातार पॉच गुरूवार करने से विवाह जल्दी होता है।

गुरूवार के दिन क्या करें?

गुरूवार के दिन क्या करें?

-जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, उन्हें प्रत्येक बृहस्पतिवार को दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर देना चाहिए।
-गुरूवार के दिन अपने माता-पिता, बुजुर्ग व गाय की सेवा करने आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है।

गुरूवार के दिन क्या न करें?

गुरूवार के दिन क्या न करें?

-गुरूवार के दिन सेविंग व बाल नहीं कटवाना चाहिए। ऐसा करने से गुरू अशुभ फल देता है।
-जिन लोगों का बृहस्पति मजबूत है, वह भूल से भी बृस्पतिवार के अपने कपड़े न धोयें।

गुरूवार के दिन क्या न करें?

गुरूवार के दिन क्या न करें?

-ऐसे जातक जिनका गुरू बलवान है। वह भूलकर भी बृहस्पतिवार के दिन किसी भी -पीली वस्तु का दान कदापि न करें अन्यथा गुरू धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा।
-बृहस्पतिवार के दिन घर के किसी भी सदस्य के कपड़ों का दान न करें।
-गुरूवार के दिन अपने घर से दक्षिण दिशा की यात्रा कदापि न करें।

Comments
English summary
Here is Astrology Tips for save Money on Thursday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X