क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे जाने आपके घर में पैरानार्मल एक्टिविटी है या नहीं?

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

पैरानार्मल एक्टिविटी के बारे में अधिकतर लोगों को ज्ञात होगा किन्तु क्या हमारें घर में भी पैरानार्मल एक्टिविटी है। इसके बारे में कैसे पता किया जाये। यह सवाल आपके मस्तिष्क में जरूर आता होगा। चलिए हम आपको बता रहें कुछ ऐसे लक्षण जिन्हें देखकर आप भी पता लगा सकते है कि आपके भवन में पैरानार्मल एक्टिविटी है या नहीं?

कैसे करनी चाहिए सावन में शिवलिंग की पूजा?

Astrology and the Paranormal Activity

अगर पैरानार्मल एक्टिविटी के संकेत एक-दो बार दिखाये तो यह सामान्य बात है लेकिन यदि बार-बार दिखाई पड़े तो आपको सचेत होने की जरूरत है।

  • घर में ऐसा महसूस हो कि कोई आपको फालो कर रहा है या बार-बार देख रहा है तो समझो कि कोई निगेटिव एनीर्जी घर में मौजूद है।
  • अगर ऐसा लगे कि घर में रखें चीजें अपने स्थान से इधर-उधर हो जाती है। जैसे आपने कुर्सी पूर्व दिशा में रखी है और कुछ समय बाद वही कुर्सी पश्चिम दिशा की तरफ रखी मिले तो सावधान हो जायें।
  • रात्रि में बिस्तर पर सोते वक्त ऐसा लगे कि कोई आपके कान में कुछ कह रहा है किन्तु आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या कह रहा है।
  • किसी भी समय आपको यदि हल्की आवाज सुनाई दे तो समझों कि आपके घर में किसी अदृश्य शक्ति का वास है।
  • घर का कोई स्वस्थ्य पुरूष-स्त्री अक्सर बीमार रहने लगे और जॉच कराने पर किसी बीमारी का पता न लगे। ये भी निगेटिव एनर्जी का संकेत है।
  • यदि आपके घर में किसी अदृश्य ऊर्जा का वास है तो सबसे पहले उसका अहसास जानवरों को होता है। ये पालतू जानवर कुत्ता, बिल्ली, खरगोस, पक्षी आदि अजीब हरकते करने लगते है। जैसे-कुता रात्रि को रोने लगता या बेवजह भौंकने लगता है।
  • अगर बार-बार आपके इलेक्ट्रानिक उपकरण खराब होने लगे या बिना किसी वजह के कारण घर में लगी घडि़यॉ बन्द होने लगे तो सम्भव है कि आपका घर किसी निगेटिव एनर्जी का शिकार है।
  • घर में निगेटिव एनर्जी होने पर एक्वारियम (मछली घर) में मछलियॉ बार-बार मरने लगती है और उनमें अजीब तरह की बेचैनी देखने को मिलेगी।
  • घर के छोटे बच्चे को सबसे पहले अदृश्य ऊर्जा का अहसास होता है। यदि कोई बच्चा बार-बार अकारण डर जाये या वह चुपचाप बैठा रहे और किसी काम में उसका मन लगे।

उपाय

यदि आपके घर में उपरोक्त संकेत मिल रहें है और आप इस बात को लेकर परेशान है कि क्या करे जो इस समस्या से निजात मिलें। मैं आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहा हूं जिनको करने से घर से अदृश्य ऊर्जा चली जायेगी।

  • घर में नियमित सुबह व शाम अपने इष्टदेव की कपूर से आरती करें।
  • हनुमान चालीसा एंव हर मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
  • झूठा भोजन घर में न रखें उसे किसी गाय को खिला देना चाहिए।
  • सना हुआ ऑटा घर में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इससे प्रेत आत्मों को भोजन मिलता है।
  • मॉ काली स्त्रोत का पाठ करने से हर प्रकार अदृश्य ऊर्जा घर से भाग जाती है।
Comments
English summary
As a paranormal researcher I do try my best to take the more scientific approach in all my endeavors in this field. Some things that may seem to have no explanation just may if you do a little research in other areas.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X