क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी रहे सलामत इसलिए नवविवाहित जोड़े अपनाएं ये उपाय

नव विवाहित पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे को लाल रंग का उपहार दें। चॅूकि लाल रंग खुशहाली का प्रतीक है, इसलिए लाल रंग की वस्तुयें भेंट करने से आपसी रिश्ते बेहतर रहते है।

By प. अनुज के शु्क्ला
Google Oneindia News

लखनऊ। जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही मन में अपने होने वाले जीवन साथी को लेकर तरह-तरह के ख्याली पुलाव पकने लगते है। जैसे-मेरा हमसफर सबसे अलग हो, मेरा ख्याल रखें, मेरी भावनाओं की कद्र करें, मेरे से मित्रवत व्यवहार करें, मुझे सबसे ज्यादा प्यार करें, हर बात हमसे शेयर करें, सामाजिक तौर पर मेरा पूरा सम्मान करें आदि इन सभी चीजों के लिए हर लड़का-लड़की के दिल में प्रबल आकांक्षा रहती है।

नव विवाहित जोड़ों का जीवन खुशहाल बना रहें इसके लिए आज हम आपको ज्योतिष के कुछ टिप्स बताते है..

<strong></strong>'B' अक्षर वाले होते हैं बेहद प्यारे-प्यारे और क्यूट'B' अक्षर वाले होते हैं बेहद प्यारे-प्यारे और क्यूट

  • नव विवाहित पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे को लाल रंग का उपहार दें। चॅूकि लाल रंग खुशहाली का प्रतीक है, इसलिए लाल रंग की वस्तुयें भेंट करने आपसी रिश्ते बेहतर रहते है।
  • सुहागरात वाले दिन दूध में थोड़ी केसर मिलाकर दोनों लोगों को पीना चाहिए। क्योंकि दूध चन्द्रमा का कारक है और केसर बृहस्पति का कारक होता है। इन ग्रहों की अनुकूलता बनी रहने से वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है।
  • अपने बेड पर गुलाबी रंग की बेडसीट बिछाने से नयें शादीशुदा जोड़ों के आपसे रिश्ते मधुर रहते है।
  • ध्यान रखें कि ऐसे बेड पर शयन कदापि न करें जिसका सिर वाला हिस्सा काफी उॅचा और भारी हो। ऐसा होने से नींद अच्छी नहीं आती है एंव आपस में तनाव भी हो सकता है।
  • रात्रि में सोने से पहले सौंफ व मिश्री का जरूर सेंवन करें। स्त्री व पुरूष दोनों सूर्योदय होने से पहले बिस्तर अवश्य छोड़ दें।
  • महिलायें बिस्तर से उठते समय जमीन पर पहले बायां पैर रखें उसके बाद दाहिना पैर फिर धरती को प्रणाम करके अपना दैनिक कार्य शुरू करें।
  • नव विवाहित जोड़े रात्रि को सोने पूर्व अपने बेडरूम में थोड़ा सा कपूर जरूर जलायें। ऐसा करने से बेडरूम की सारी नकारात्मक उर्जा निकल जाती है।
  • यदि आपके बेडरूम में ही टॉयलेट है तो कृपया उसका दरवजा हमेशा बन्द रखें। टॉयलेट से नकारात्मक उर्जा निकलती है, इसलिए टॉयलेट का दरवाजा बन्द रखना चाहिए।
  • नव विवाहित जोड़े सोने से पहले एक तॉबे के जग में पानी भरकर रखें दे। सुबह-सुबह फ्रेश होने से पहले वह जल दोनों लग ग्रहण करें।
Comments
English summary
Understanding is very important for Newly Married couple, here are astro tips
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X