क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Navratri 2016: कब से शुरू हुआ नवरात्र?

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

पौराणिक कथा- एक बार बृहस्पति जी ब्रह्माजी से बोले- हे सृष्टि रचयिता। चैत्र व आश्विन मास के शुक्लपक्ष में नवरात्र का व्रत और उत्सव क्यों किया जाता है? इस व्रत का क्या फल है, इस व्रत को किस विधि से करना उचित है? सर्वप्रथम इस व्रत को किसने किया? इस पर विस्तार से प्रकाश डालिए।

नवरात्रि 2016: जानिए मां दुर्गा के नौ रूपों के बारे में...नवरात्रि 2016: जानिए मां दुर्गा के नौ रूपों के बारे में...

2016 Navratri: Story of Maa Durga

ब्रह्माजी से बोले हे बृहस्पते! अब मैं तुम्हें विस्तार से नवरात्र व्रत की महिमा की कथा सुनाता हॅू। ब्रह्माजी बोले-प्राचीन काल में मनोहर नगर में पीठत नाम का एक अनाथ ब्राह्मण रहता था, वह भगवती दुर्गा का अनन्य भक्त था। उसके संपूर्ण सद्गुणों से युक्त सुमति नाम की एक अत्यन्त सुन्दर कन्या पैदा हुई। वह कन्या सुमति अपने पिता के घर बाल्यकाल में अपनी सहेलियों के साथ क्रीड़ा करती हुई इस प्रकार बढ़ने लगी जैसे शुक्ल पक्ष में चंद्रमा की कला बढ़ती है।

कामना सिद्ध के लिए मां दुर्गा का कैसे करें पूजन?कामना सिद्ध के लिए मां दुर्गा का कैसे करें पूजन?

उसका पिता प्रतिदिन जब दुर्गा की पूजा करके होम किया करता, वह उस समय नियम से वहां उपस्थित रहती। एक दिन सुमति अपनी सखियों के साथ खेल में मग्न रहने के कारण मॉ भगवती के पूजन में उपस्थित नहीं हो सकी जिसके कारण पिता को पुत्री की ऐसी असावधानी देखकर क्रोध आया और वह पुत्री से कहने लगा अरी दुष्ट पुत्री! आज तूने भगवती का पूजन नहीं किया, इस कारण मैं किसी कुष्ठ रोगी या दरिद्र मनुष्य के साथ तेरा विवाह करूंगा।

नवरात्रि 2016: अगर उपवास करने जा रहे हैं तो सेहत का रखें इस तरह से ख्याल...नवरात्रि 2016: अगर उपवास करने जा रहे हैं तो सेहत का रखें इस तरह से ख्याल...

पिता का ऐसा वचन सुन सुमति को बड़ा दुःख हुआ और पिता से कहने लगी- हे पिता! मैं आपकी पुत्री हूं एंव सब तरह से आपके आधीन हूं आपके हर आदेश का मैं खुशी-खुशी पालन करूंगी। राजा से, कुष्ठी से, दरिद्र से अथवा जिसके साथ चाहो मेरा विवाह कर दो पर होगा वही जो मेरे भाग्य में लिखा है, मेरा तो अटूट विश्वास है जो जैसा कर्म करता है वैसा ही फल प्राप्त होता है क्योंकि कर्म करना मनुष्य के आधीन है पर फल देना भगवान के हाथ में है।

राशि के मुताबिक मां दुर्गा को प्रसन्न करने के मंत्रराशि के मुताबिक मां दुर्गा को प्रसन्न करने के मंत्र

इस प्रकार कन्या के निर्भयता से कहे हुए वचन सुन उस ब्राह्मण ने क्रोधित हो अपनी कन्या का विवाह एक कुष्ठ रोगी के साथ कर दिया और अत्यन्त क्रोधित हो पुत्री से कहने लगा-हे पुत्री! अपने कर्म का फल भोगो, देखें भाग्य के भरोसे रहकर क्या करती हो? पिता के ऐसे कटु वचनों को सुन सुमति मन में विचार करने लगी। मेरा बड़ा दुर्भाग्य है जिससे मुझे ऐसा पति मिला। इस तरह अपने दुःख का विचार करती हुई वह कन्या अपने पति के साथ जंगल में रहने चली गई। उस भयावह निर्जन वन में कन्या ने अपने पति के साथ कष्टों के साथ जैसे-तैसे एक रात्रि गुजारी।

नवरात्रि 2016: क्यों होता है मां भगवती का सोलह श्रृंगार?नवरात्रि 2016: क्यों होता है मां भगवती का सोलह श्रृंगार?

सुमति की ऐसी दयनीय दशा देख देवी भगवती ने बालिका के पूर्वजन्म पुण्य के प्रभाव से प्रगट हो सुमति से कहा- हे दयनीय ब्राह्मणी! मैं तुझसे प्रसन्न हूं, तुम जो चाहो सो वरदान मांग सकती हो। भगवती दुर्गा का यह वचन सुन लड़की ने कहा-आप कौन हैं? ब्राह्मणी का ऐसा वचन सुन देवी ने कहा कि मैं आदि शक्ति भगवती हूॅ। प्रसन्न होने पर मैं प्राणियों के कष्टों को दूर कर उनको सुख प्रदान करती हूं। मैं तुझ पर तेरे पूर्व जन्म के पुण्य के प्रभाव से प्रसन्न हूं।

नवरात्रि 2016: 'गरबे' की तैयारी में जुटा गुजरात, जानिए क्या है कनेक्शन?नवरात्रि 2016: 'गरबे' की तैयारी में जुटा गुजरात, जानिए क्या है कनेक्शन?

तेरे पूर्व जन्म का वृतांत सुनाती हूं सुनो! तू पूर्व जन्म में निषाद (भील) की स्त्री थी और अति पतिव्रता थी। एक दिन तेरे पति निषाद ने चोरी की। चोरी करने के कारण तुम दोनों को सिपाहियों ने पकड़ लिया और ले जाकर जेलखाने में डाल दिया। उन लोगों ने तुझको और तेरे पति को भोजन भी नहीं दिया। इस प्रकार नवरात्र के दिनों में तुमने न तो कुछ खाया और न जल ग्रहण पिया इस प्रकार नौ दिन तक तेरा नवरात्र व्रत हो गया। उन दिनों में जो अनजाने में तुमसे नवरात्र व्रत हुआ। इस व्रत के प्रभाव से प्रसन्न होकर मैं तुझे मनोवांछित वर मॉगने को कहती हॅू।

नवरात्रि में वाहन खरीदना चाहते हैं तो क्या करें उपाय?नवरात्रि में वाहन खरीदना चाहते हैं तो क्या करें उपाय?

इस प्रकार दुर्गा के वचन सुन ब्राह्मणी बोली अगर आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो हे दुर्गे। मैं आपको प्रणाम करती हूं कृपा करके मेरे पति का कुष्ठ रोग दूर करो। देवी ने तथास्तु कहा।

इस बार नौ नहीं दस दिन की है नवरात्रि, 18 साल बाद महासंयोगइस बार नौ नहीं दस दिन की है नवरात्रि, 18 साल बाद महासंयोग

इस प्रकार पति का शरीर भगवती दुर्गा की कृपा से कुष्ठ रोग से रहित हो अति कान्तिवान हो गया। वह ब्राह्मणी पति की मनोहर देह को देख देवी की स्तुति करने लगी- हे दुर्गे! आप दुर्गति को दूर करने वाली, तीनों लोकों का सन्ताप हरने वाली, समस्त दुःखों को दूर करने वाली, रोगी मनुष्य को निरोग करने वाली, प्रसन्न हो मनोवांछित वर देने वाली और दुष्टों का नाश करने वाली जगत की माता हो। हे अम्बे! मुझ निरपराध अबला को मेरे पिता ने कुष्ठ रोगी मनुष्य के साथ विवाह कर घर से निकाल दिया। पिता से तिरस्कृत निर्जन वन में विचर रही हूॅ, आपने मेरा इस विपदा से उद्धार किया है, हे देवी। आपको प्रणाम करती हूं। मेरी रक्षा करो।

स्तुति सुन देवी बहुत प्रसन्न हुई

ब्रह्मा जी ने बृहस्पति से कहा-उस ब्राह्मणी की ऐसी स्तुति सुन देवी बहुत प्रसन्न हुई और ब्राह्मणी से कहा- हे ब्राह्मणी! तेरे उदालय नामक अति बुद्धिमान, धनवान, कीर्तिवान और जितेन्द्रिय पुत्र शीध्र उत्पन्न होगा। ऐसा वर प्रदान कर देवी ने ब्राह्मणी से फिर कहा कि हे ब्राह्मणी! और जो कुछ तेरी इच्छा हो वह मांग ले। भगवती दुर्गा का ऐसा वचन सुन सुमति ने कहा कि हे भगवती दुर्गे! अगर आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो कृपा कर मुझे नवरात्र व्रत की सम्पूर्ण विधि और उसके फल का विस्तार से वर्णन करें।

जानिये मां भगवती ने किसको बताया नवरात्र व्रत की विधि

इस प्रकार ब्राह्मणी के वचन सुन दुर्गा ने कहा- हे ब्राह्मणी! मैं तुम्हें संपूर्ण पापों को दूर करने वाले नवरात्र व्रत की विधि बतलाती हूं जिसको सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है-आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नौ दिन तक विधिपूर्वक व्रत करें यदि दिन भर का व्रत न कर सकें तो एक समय भोजन करें। विद्वान ब्राह्मणों से पूछकर घट स्थापन करें और वाटिका बनाकर उसको प्रतिदिन जल से सींचें। महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती देवी की मूर्तियां स्थापित कर उनकी नित्य विधि सहित पूजा करें और पुष्पों से विधिपूर्वक अर्घ्य दें।

बिजौरा के फल से अर्घ्य देने से रूप की प्राप्ति

बिजौरा के फल से अर्घ्य देने से रूप की प्राप्ति होती है। जायफल से अर्घ्य देने से कीर्ति, दाख से अर्घ्य देने से कार्य की सिद्धि होती है, आंवले से अर्घ्य देने से सुख की प्राप्ति और केले के फूल से अर्घ्य देने से आभूषणों की प्राप्ति होती है। इस प्रकार पुष्पों व फलों से अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होने पर नवें दिन यथा विधि हवन करें। खांड, घी, गेहूं, शहद, जौ, तिल, बिल्व (बेल), नारियल, दाख और कदम्ब आदि से हवन करें। गेहूॅ से हवन करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, खीर एवं चम्पा के पुष्पों से धन की और बेल के पत्तों से तेज व सुख की प्राप्ति होती है।

आंवले से हवन करने से कीर्ति

आंवले से हवन करने से कीर्ति और केले से हवन करने से पुत्र की, कमल से हवन करने से राज सम्मान की प्राप्ति होती है। खांड, घी, नारियल, शहद, जौ और तिल तथा फलों से होम करने से मनोवांछित वस्तु की प्राप्ति होती है। व्रत करने वाला मनुष्य इस विधि विधान से होम कर आचार्य को अत्यन्त नम्रता के साथ प्रणाम करे और यज्ञ की सिद्धि के लिए उसे दक्षिणा दे। इस प्रकार बताई हुई विधि के अनुसार जो व्यक्ति व्रत करता है उसके सारे मनोरथ सिद्ध होते हैं। इन नौ दिनों में जो कुछ दान आदि दिया जाता है उसका करोड़ों गुना फल मिलता है। इस नवरात्र व्रत करने से अश्वमेध यज्ञ के समान फल मिलता है। हे ब्राह्मणी! इस संपूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाले उत्तम व्रत को तीर्थ, मंदिर अथवा घर में विधि के अनुसार करें।

दुर्लभ मोक्ष को प्राप्त होता है

ब्रह्मा जी बोले- हे बृहस्पते! इस प्रकार ब्राह्मणी को व्रत की विधि और फल बताकर देवी अर्न्तध्यान हो गई। जो मनुष्य या स्त्री इस व्रत को भक्तिपूवर्क करता है वह इस लोक में सुख प्राप्त कर अन्त में दुर्लभ मोक्ष को प्राप्त होता है। हे बृहस्पते! यह इस दुर्लभ व्रत का महात्म्य है जो मैंने तुम्हें बतलाया है। यह सुन बृहस्पति जी आनन्द से प्रफुल्लित हो ब्राह्माजी से कहने लगे कि हे ब्राह्माजी आपने मुझ पर अति कृपा की जो मुझे इस नवरात्र व्रत की विधि व महात्म्य सुनाया।

Comments
English summary
Navratri 2016 starts from 1st October 2016. here is Story of Maa Durga.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X