क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर होना चाहते हैं मालामाल तो झाड़ू-पोंछा के वक्त रखें इन बातों का ख्याल

By शाण्डिल्य ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र
Google Oneindia News

धनवान बनना कौन नहीं चाहता लेकिन काफी मेहनत करने के बाद भी इंसान कभी-कभी गरीब ही रह जाता है इसलिए शाण्डिल्य ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र आपको बता रहा है कुछ टिप्स जिसके जरिए आप भी कम वक्त में धनवान बन सकते हैं।शाण्डिल्य ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र के मुताबिक अगर लोग घर की सफाई करते समय यानी कि झाड़ू-पोंछा के वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें तो वो आराम से धनवान बन सकते हैं।

शास्त्रों के अनुसार झाड़ू को भी महालक्ष्मी का ही एक स्वरूप माना गया है। झाड़ू से दरिद्रता रूपी गंदगी को बाहर किया जाता है। जिन घरों के कोने-कोने में भी सफाई रहती है, वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है।

<strong>अगर लाइफ में चाहते हैं रोमांस तो बेडरूम का रखिये ख्याल</strong>अगर लाइफ में चाहते हैं रोमांस तो बेडरूम का रखिये ख्याल

आईये जानते हैं कि झाड़ू और पोंछा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

1. खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर रखें।
2. भोजन कक्ष में झाड़ू न रखें, क्योंकि इससे घर का अनाज जल्दी खत्म हो सकता है। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

3. यदि अपने घर के बाहर हर रोज रात के समय दरवाजे के सामने झाड़ू रखते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। ये काम केवल रात के समय ही करना चाहिए। दिन में झाड़ू छिपा कर रखें।

4. जब भी घर में पोंछा लगाते है, तब पानी में थोड़ा-सा नमक भी मिला लेना चाहिए। नमक मिले हुए पानी से पोंछा लगाने पर फर्श के सूक्ष्म कीटाणु नष्ट होंगे। साथ ही, घर की नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाएगी।
5. अगर कोई बच्चा घर में अचानक झाड़ू लगा रहा है तो समझना चाहिए अनचाहे मेहमान घर में आने वाले हैं।
6. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू पोंछा गलती से भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना अपशकुन माना जाता है।
7. झाड़ू पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने पर लक्ष्मी रूठ जाती हैं। यह अपशकुन है।
8. कभी भी गाय या अन्य जानवर को झाड़ू से नहीं मारना चाहिए। यह अपशकुन माना गया है।

9.कोई भी सदस्य किसी खास कार्य के लिए घर से निकला हो तो उसके जाने के तुरंत बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने पर उस व्यक्ति को असफलता का सामना करना पड़ सकता है।
10. झाड़ू को कभी भी खड़ी करके नहीं रखना चाहिए। यह अपशकुन माना गया है।

11. हम जब भी किसी नए घर में प्रवेश करें, उस समय नई झाड़ू लेकर ही घर के अंदर जाना चाहिए। यह शुभ शकुन माना जाता है। इससे नए घर में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहेगी।
12. हमेशा ध्यान रखें कि ठीक सूर्यास्त के समय झाड़ू नहीं निकालना चाहिए। यह अपशकुन है।

शिव कुटीर, गोकुला:- झाड़ू-पोंछा करते समय ध्यान रखें ये बातेंझाड़ू-पोंछा करने से घर साफ और स्वच्छ रहता है। साथ ही, इनसे...

Posted by शाण्डिल्य ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र on Tuesday, March 24, 2015

Comments
English summary
Vastu tips for wealth helps you to keep your finances flowing smoothly.Here are some Vastu Tips for Keeping the House Clean for Wealth.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X