क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किस प्रकार के भूखण्ड पर निवास करना चाहिए?

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

भवन निमार्ण हेतु भूखण्ड विभिन्न आकारो में मिलते है। जैसे वर्गाकार, आयताकार, गोल, त्रिकोण आदि। वास्तुशास्त्र में विभिन्न आकार के भूखण्डों का चयन कर पाना मुश्किल होता है। किन्तु अवसर मिलने पर आकार के अनुरूप विचार करके भूखण्ड का चयन करना चाहिए। आइये हम आपको अनेक प्रकार के ऐसे भूखण्डो के बारे में बताते है, जिन पर भवन निर्माण करके निवास करने पर नाना प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।

वर्गाकार भूखण्डः

जिस भवन की लम्बाई, चैड़ाई समान हो और प्रत्येक कोण 90 अंश का हो या चारों भुजायें समान हो। ऐसे भूखण्ड को वर्गाकार कहते है। यह भूखण्ड सर्वश्रेष्ठ प्रकार का होता है, इसमें निवास करने वाले लोग सदा सुखी व समृद्ध होते है।

आयताकार भूखण्डः

दो भुजाये बड़ी व दो भुजायें छोटी तथा जिसके चारों कोण 90 अंश के हो इस प्रकार के भूखण्ड को आयताकार कहते है। इस भवन में निवास करने वाले लोागों के पास धन-धन्य व पद-प्रतिष्ठा बनी रहती है। गृहस्थ जीवन के लिए यह भूखण्ड उत्तम होता है।

वृत्ताकार भूखण्डः

जो भूखण्ड गोले के आकार का हो उसे वृत्ताकार भूखण्ड कहते है। सन्यासी, सन्तों व अध्यात्मिक पुरूषों के निवास के लिए यह भवन उपयुक्त होता है। हमारा संसद भवन भी वृत्ताकर है, इसलिए वहाॅ पर कभी आपसी सहमति नहीं बन पाती है।

चतुष्कोणाकार भूखण्ड-

चार कोणों वाला भूखण्ड चतुष्कोणाकार भूखण्ड होता है। इस भूमि पर भवन निमार्ण करके रहने से सुख व समृद्धि बनी रहती है। परिवार के सभी सदस्यों की प्रगति हेाती है।

षटकोणाकार भूखण्ड-

छह कोणों पर छह भुजाओं से युक्त भूखण्ड को षटकोणाकार भूखण्ड होता है। इस भूखण्ड पर निमार्ण करके रहने से दिन-दूनी, रात-चैगनी प्रगति होती है। घर के मुखिया का अपने परिवार पर पूरा नियन्त्रण रहता है।

अष्टकोणाकार भूखण्ड-

जो भूखण्ड आठ कोणों व आठ भुजाओं से युक्त होता है उसे अष्टकोणाकार भूखणड कहते है। इस भूखण्ड में निमार्ण करके रहने से धन-धान की वृद्धि होती है एंव परिवार में आपसी प्रेम बना रहता है।

गोमुखाकार भूखण्ड-

जिस भूखण्ड का फ्रंट कम होता है तथा पीछे की लम्बाई अधिक होती है। उसे गोमुखाकार भूखण्ड कहते है। इस प्लाट पर भवन बनाकर रहना अति-उत्तम माना जाता है। यह भवन व्यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ माना जाता है। इसमें आप रह भी सकते है और व्यापार भी कर सकते है। इसमें रहने वाले हर प्राणी का विकास होता है।

सिंहमुखाकार भूखण्ड-

जो भवन सामने से अधिक और पीछे से कम हो तो उसे सिंहमुखाकार भूखण्ड कहते है। ऐसे भूखण्ड पर भवन बनाकार रहना तो शुभ नहीं होता है किन्तु व्यापारिक प्रतिष्ठान के लिए यह भवन शुभ होता है।

भद्रासन भूखण्ड-

जिस भूखण्ड की लम्बाई व चैड़ाई समान हो तथा मध्य भाग समतल हो तो उसे भद्रासन भूखण्ड कहते है। ऐसी भूमि पर भवन-निर्माण करके वास करने से सभी प्राकर के सुखों की प्राप्ति होती है। सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, शान्ति और प्रगति ये सभी सुख प्राप्त होते है।

काकमुखी भूखण्ड-

जो भूखण्ड आगे से संकरा और पीछे से चैड़ा हो तो उसे काकमुखी भूखण्ड कहते है। इस भूखण्ड पर मकान बनवाकर रहने से घर के मुखिया को लाभ होता है तथा अन्य सभी लोगों का विकास होता है।

आगे के लेख में अशुभ भूखण्डों के बारें में जानकारी दी जायेगी।

English summary
According to Vastu, The best shapes for plots of land are square or Circle. The house should not be built in the shape of a diamond, with the corner facing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X