क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूर्य के राशि परिवर्तन से आपको पड़ेगा फर्क, जानिए कैसे?

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

ब्रहमांड का राजा सूर्य 14 अप्रैल दिन मगंलवार को अपरान्ह 1:47 मिनट पर गुरू की राशि मीन से निकलकर अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करना प्रारम्भ करेगा। सूर्य 15 मई तक अपनी उच्च राशि मेष में ही भ्रमण करता रहेगा। सूर्य के मीन राशि में आते ही खरमास की शुरूआत हो जाती है और सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही खरमास की समाप्ति हो जाती है। यानि 15 अप्रैल से विवाह आदि मांगलिक कार्य पुनः शुरू हो जायेगें।

मेष- लग्न का सूर्य आपके मन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। सोंची-समझी रणनीति से किये गये कार्य सफल होने के आसार है। कुछ लोगों के वैवाहिक जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। प्रेमी वर्ग के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।

वृष- 12वें भाव का सूर्य आपके खर्चो में वृद्धि करायेगा। आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपय्या वाली स्थिति बनी रहेगी। कुछ लोगों को आॅखों से सम्बन्धि रोग या चोट-चपेट लगने की आशंका नजर आ रही है। वाहन से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

मिथुन- 11वें भाव का सूर्य आपके लिए लाभकारी साबित होगा। मित्रों व भाईयों के साथ मधुर सम्बन्ध बनेंगे। कुछ लोगों को पुरस्कार भी मिल सकता है। समय का सद्पयोग करके आप लाभार्जन करेगें।

कर्क- 10वें खाने का सूर्य आपके पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि करायेगा। बड़े बुजुर्गो से लाभ मिलेगा। जैसे पिता, बाॅस, दादा आदि लोग आपकी मद्द करने को तैयार रहेंगे। मन में अच्छे विचार आयेंग जिससे सामाजिक कार्यो के प्रति दिलस्पी बढ़ेगी।

सिंह- लग्नेश सूर्य आपके भाग्य भाव में उच्च का होकर गोचर कर रहा है। अतः इस समय आपका भाग्य पूरा देगा। धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी एंव लोगों की मद्द करने में आप तत्पर रहेंगे। विदेश की यात्रा के लिए दिये गये प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। लगभग हर क्षेत्र में सिंह राशि वालों को इस समय लाभ मिलेगा।

कन्या- इस समय आपके आठवें भाव में सूर्य गोचर करेगा। इसलिए आप इस समय सूझ-बूझ से काम करने की आवश्यकता है। पाइल्स रोगियों को इस वक्त अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देगा अन्यथा रोग में वृद्धि हो सकती है। पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

तुला- सप्तम भाव का सूर्य होने से जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। कुछ लोगों को स्थान परिवर्तन भी करना पड़ सकता है। मिलने वाले अच्छे अवसरों को उचित ढ़ंग से दोहन करने की जरूरत है। घरेलू खर्चे बढ़ने की सम्भावना है।

वृश्चिक- इस समय उच्च का सूर्य आपके छठें भाव में भ्रमण करेगा। सूर्य की यह स्थिति वृश्चिक राशि वालें लोगों के शुभ रहेगी। नौकरी वाले लोंगों को कोई छोटा-मोटा प्रमोशन या कोई अन्य लाभ मिल सकता है। विरोधियों का मनोबल डाउन होगा। कार्यक्षेत्र का माहौल बेहतर होगा।

धनु- पांचवें भाव का सूर्य आपके सन्तान की ओर कोई शिकायत आ सकती है। नयें काम को शुरू करने से पूर्व अपने आपको पूरी तरह तैयार करना होगा। विद्यार्थी वर्ग को इस समय अच्छा फल मिलेगा। प्रेमी वर्ग को इस समय सावधान रहने की जरूरत है।

मकर- चैथे भाव का सूर्य इस राशि वालों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है। क्रोध पर नियन्त्रण करना होगा। वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतनी होगी वरना कोई दुर्घटना घट सकती है। निज सम्बन्धों को लेकर आप चिन्तित रह सकते है।

कुम्भ- इस राशि वालों के तीसरें भाव में सूर्य गोचर करेगा। सूर्य की यह स्थिति कुम्भ राशि वालों के फलदायी कही जा सकती है। पराक्रम व साहस में वृद्धि होगी। आप नई उर्जा के साथ जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी। बड़े भाई से कुछ लोगों को सहयोग मिल सकता है।

मीन- दूसरे भाव का सूर्य कुछ लोगों के परिवार में अलगाव के स्थिति उत्पन्न कर सकता है। अपनी भाषा में इस समय मधुरता लानी होगी जिससे बिगड़ते हुये कार्य भी बन सकते है। दाम्प्त्य जीवन में मधुरतम पल व्यतीत होंगे। राय-मशविरा लेकर ही कार्य प्रारम्भ करें।

English summary
Sun will enter mesh rashi on 14th april, its Affects Your life, how, please read carefully.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X