क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किरण बेदी ही होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री: ज्योतिष

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

थोड़ी तीखी, तेजर्रार, आत्म-विश्वास से लबरेज, तार्किक क्षमता की धनी व बेदाग छवि वाली देश की प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी 15 जनवरी सन् 2015 को सार्वजनिक जीवन से राजनैतिक कैरियर में प्रवेश किया है। यह बदलाव स्वयं की महत्वाकांक्षा है या फिर समय की मांग ? समय गतिवान है, मन चलायमान है और विचार प्रगतिशीलता का प्रतिनिधित्व करते है। उचित समय पर, मन को मौन करके लिए गये निर्णय सफलता के नयें कीर्तिमान रचने में सहायक होते है।

BJP Leader Kiran Bedi is best Choice for Delhi CM Said Astrologer

भाजपा में किरण बेदी का आना एक सोंची समझी रणनीति का दूरदर्शी पहलू है। क्योंकि राजनति में कोई भी समझौता निस्वार्थ नहीं होता है। समझौते में यदि दोनों पक्षों का लाभ लगभग बराबर दिख रहा हो तो समझौता दीर्घकालिक सम्बन्धों का रूप ले लेता है। भाजपा को एक ईमानदार एंव बोल्ड नेता की तलाश थी और किरण बेदी को एक बड़े राजनैतिक मंच की आवश्यकता थी।

भाजपा में किरण बेदी का आना एक सोंची समझी रणनीति

आइये इस सुनहरे अवसर पर किरण बेदी के ग्रह नक्षत्रों के आकलन के आधार पर पता लगाते है कि क्या किरण बेदी दिल्ली के राजनैतिक दलदल में कमल खिलाकर दिल्ली वासियों के दिलों पर राज कर पायेगी ?

पंजाब के अमृतसर जिले में हुआ जन्म

किरण बेदी का जन्म 09 जून सन् 1949 को अपरान्ह 2 बजकर 10 मिनट पर पंजाब के अमृतसर जिले में हुआ था। आपका जन्म कन्या लग्न में हुआ है। कन्या का स्वामी बुध भाग्य भाव में सूर्य के साथ बैठा है। नौवें स्थान में बैठा बुध किरण बेदी को भाग्यवान बना रहा है। नवमस्थ बुध होने से जातिका अपने कुल को अपने ज्ञान से, धन से, कर्म से उज्जवल तथा प्रसिद्ध करती है।

राजनीति में आप लम्बी पारी खेलेंगे

आपकी कुण्डली में चन्द्र लाभेश होकर तृतीय भाव में वृश्चिक राशि में नीच का होकर बैठा है। वृश्चिक का स्वामी मंगल अष्टम भाव में अपनी राशि मेंष में मजबूत होकर बैठा है। यह स्थिति नीचभंग राजयोग का निर्माण कर रही है। राजनीति और सत्ता का संकेतक सूर्य आपकी कुण्डली में भाग्य भाव में बलवान होकर अपने मित्र बुध के साथ बैठा है। सूर्य के प्रभाव के बगैर राजनीति में आप लम्बी पारी नहीं खेल सकते है। बुध लग्नेश और दशमेश होकर नवम भाव में स्थित है। बुध वाणी का कारक होता है, जिस कारण किरण बेदी अपनी बेबाक अवाज के दम पर विरोधियों को निरूत्तर करने में सक्षम है। ईमानदारी एंव न्याय का प्रतीक शनि पंचमेश व षष्ठेश होकर द्वादश भाव में बैठा है। शनि की सप्तम दृष्टि विरोधियों के संकेतक भाव षष्ठम पर पड़ रही है। शनि की वक्र दृष्टि के कारण विरोधी आपके सामने बहुत देर टिक नहीं पायेंगे।

दिल्ली की अगली मुख्यमन्त्री होंगी किरण बेदी

वर्तमान में आपकी कुण्डली में सूर्य की दशा में बुध का अन्तर और शनि का प्रत्यन्तर 05 फरवरी 2015 से 26 मार्च 2015 तक चलेगा। इसी दौरान दिल्ली विधान सभा के चुनाव होने है। सूर्य सत्ता का कारक है, बुध पद, प्रतिष्ठा का प्रतिनिधित्व कर रहा है और शनि की मकर राशि जनता के संकेतक भाव पंचम पर कब्जा जमाये हुये है। इन तीनों ग्रहों का मजबूत होकर एक साथ रहना एक प्रबल शुभ संकेत है। अतः किरण बेदी जी जनता का बम्पर सपोर्ट प्राप्त करके दिल्ली की अगली मुख्यमन्त्री बनेगी।

Comments
English summary
BJP Leader Kiran Bedi is best Choice for Delhi CM Said Astrologer Pt Anuj K Shukla.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X