क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Astro Tips: पिया की सलामती का व्रत.. हरियाली तीज..

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

प्रकृति में जब चारों ओर हरियाली की चादर बिछ जाती है तो उसे देखकर सृष्टि की जननी स्त्रियों का मन पुलकित होकर झूम उठता है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया श्रावणी तीज के नाम से प्रचलित है। भारत के उत्तरी क्षेत्र में तीज के त्यैहार की विशेष धूम रहती है। तीज का त्यौहार मुख्यतः स्त्रियों का त्यौहार है। इस दिन महिलायें प्रफुल्लित मन से गीत-गाती, झूला झूलती और नाचती है। ऐसी मान्यता है कि तीज के दिन मां भगवती का सौ वर्षो की तपस्या व साधना के बाद भगवान शिव से मिलन हुआ था।

Astro: सावन और शिव का अद्भुत संयोग

पूजन विधि- इस दिन स्त्रियां निर्जल रहकर व्रत रखती है। अपने घर को साफ व स्वच्छ करके तोरण से घर को सजायें उसके बाद एक पवित्र चैकी पर शुद्ध मिटटी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, रिद्ध-सिद्ध एंव गणेश पार्वती की प्रतिमा बनायें।

देवताओं का आवाहन कर विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। इस व्रत का पूजन रात्रि भर चलता है। महिलायें रात्रि जागरण करके कथा-कीर्तन व पूजन करती है। रात्रि के प्रत्येक पहर में भगवान शिव व पार्वती पर बिल्वपत्र, आम के पत्ते, चंपक के पत्ते व केवड़ा अपर्ण करते हुये शिव स्त्रोत व आरती का पाठ करके आरधना की जाती है।

आईये स्लाइडो के जरिये जानते हैं महान पर्व हरियाली तीज के बारे में...

कुछ विशेष उपाय

कुछ विशेष उपाय

जिन कन्याओं के विवाह में बाधा आ रही है, वे तीज के रात्रि में मां पार्वती के निम्न मन्त्र ''ऊॅ उमायें नमः'' का जाप करें।

कुछ विशेष उपाय

कुछ विशेष उपाय

यदि किसी महिला का पति उससे रूठा रहता और कहना नहीं मानता है, तो विधि पूर्वक तीज का व्रत रखकर रात्रि जागरण करे तथा निम्न मन्त्र से '' ऊॅ शान्तिरूपिण्यै नमः'' का जाप करें।

कुछ विशेष उपाय

कुछ विशेष उपाय

यदि कोई लड़की प्रेम विवाह करना चाहती है किन्तु उसमें अड़चने आ रही है, तो तीज के दिन निर्जला व्रत रखकर माॅ पार्वती का विधिपूर्वक पूजन करें तथा निम्न मन्त्र ''ऊॅ पार्वत्यै नमः'' का रात्रि जागरण के दौरान जाप करें।

कुछ विशेष उपाय

कुछ विशेष उपाय

यदि किसी महिला के सन्तान उत्पन्न होने में संकट आ रहा है, तो मां पार्वती का व्रत रखकर पूजन करें और रात्रि जागरण के दौरान निम्न मन्त्र '' ऊॅ जगत्यप्रतिष्ठायै नमः'' का जाप करें।

कुछ विशेष उपाय

कुछ विशेष उपाय

जिस परिवार में कलह व अशान्ति का वातावरण बना रहता है एंव स्त्रियों को सताया जाता है। उस घर की महिलायें माॅ तीज के दिन माॅ पार्वती का व्रत रखकर सच्ची लग्न से पूजन करें तथा रात्रि जागरण के दौरान निम्न मन्त्र ''ऊॅ जगद्धात्रयै नमः'' का जाप करें।

कुछ विशेष उपाय

कुछ विशेष उपाय

यादि पति व पत्नी में आपसी तनाव इतना गहरा हो गया कि तलाक की नौबत आ गई तो तीज के दिन निर्जला व्रत रखकर माॅ पार्वती का रात्रि के चारों पहर में विधिवत पूजन करें तथा निम्न मन्त्र '' ऊॅ शिवायै नमः'' का जाप करें।

Comments
English summary
Teej is celebrated on the third day after the new moon of Sraawan month of Hindu calendar in late July to early August. Dedicated to the Goddess Parvati, commemorating her union with Lord Shiva.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X