क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंगल के प्रभाव से चमक रहे हैं मोदी के सितारे

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

बैंगलोर। आप सोच रहे होंगे कि हम क्या बात कर रहे हैं तो सुनिए हमने यह बातें किसी हवा में नहीं कही है। बल्कि इसके पीछे बहुत बड़ा ज्योतिषीय कारण हैं। दरअसल नरेन्द्र मोदी जबसे पीएम बने हैं और वो जहां-जहां विदेशी दोरै पर गये हैं वहां-वहां से सकारात्मक परिणाम दिखाये पड़ रहे हैं। भारत की विदेश नीति कहती है कि पड़ोसी मूल्कों से भारत से संबंध अच्छे हो रहे हैं। मोदी के ऊर्जावान व्यक्तित्व से विदेशी लोग काफी प्रभावित दिख रहे हैं। लोगों ने मोदी पर भरोसा जताया है तभी तो मोदी की ओर से केवल एक बार भेजे गये 26 जनवरी के निमंत्रण को अमेरिकी राष्ट्पति बराक ओबामा ने झट से स्वीकार कर लिया है।

मंगल के प्रभाव से चमक रहे हैं मोदी के सितारे

लेकिन इन सबके पीछे मोदी की जितनी मेहनत और दिमाग है उससे कहीं ज्यादा एक ज्योतिषीय कारण है। दरअसल पंडित अनुज के शुक्ल की मानें तो ग्रहों के सेनापति मंगल अपनी उच्च राशि में गोचर कर गया है। मंगल 27 नवम्बर दिन गुरूवार से ही मंगल उच्च राशि मकर में भ्रमण करने लगा है। वह 4 जनवरी 2015 तक मकर में ही गोचर करेगा। मंगल अपनी उच्च राशि में भ्रमण जब तक करेगा साथ ही बृहस्पति से दृष्ट रहने पर इसकी शुभता में वृद्धि हो जायेगी। चॅूकि मंगल सेनापति का कारक है इसलिए भारत की रक्षा-सुरक्षा नीतियों में सुधार होगा और विदेश से भारत के रक्षा समझौतों में वृद्धि होगी।

वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल शुभ है और मोदी की राशि वृश्चिक है

इसलिए मोदी की ओर से उठाये जा रहे सारे कदमों का सकारात्मक परिणाम आ रहा है, जो देश ही नहीं बल्कि मोदी के व्यक्तित्व में भी चार चांद सगा रहा है।

मंगल के राशि परिवर्तन पर विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

नोट- यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि के आधार पर बताया जा रहा है।

मेष

मेष

मंगल का गोचर आपके दसवें भाव पर रहेगा। मंगल की चतुर्थ दृष्टि आपके प्रथम भाव पड़ रही है। आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। अपने क्रोध पर नियन्त्रण बनाये रखना आवश्यक है। आपके रोजी व रोजगार में वृद्धि होगी। नया काम शुरू करने के लिए समय शुभ है।

वृष

वृष

मंगल के नौवें भाव में गोचर करने से कुछ लोगों को धार्मिक यात्रायें करने का अवसर प्राप्त होगा। जो लोग विदेश जानें के लिए पासपोर्ट एप्लाई किये है, उनको सफलता मिलेगी। पराक्रम व साहस में वृद्धि होगी।

मिथुन

मिथुन

मंगल का गोचर आपकी राशि में आठवें भाव पर है। कुछ लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतें बनी रह सकती है। धन, वाणी व परिवार के प्रति लापरवाही कतई न बरतें। पाइल्स रोगियों को दिक्कत हो सकती है। रूके हुये धन की प्राप्ति होगी। कुछ लोगों को अचानक धन की प्राप्ति भी हो सकती है।

कर्क

कर्क

आपकी राशि में मंगल सातवें भाव पर गोचर करेगा। कैरियर व व्यवसाय के लिए यह स्थिति अनुकूल रहेगी। सन्तान के लिए भी समय शुभ रहेगा। जीवन साथी से थोड़ी बहुत नोंक-झोक होने की आशंका है। कुछ लोगों को मानसिक क्लेश भी हो सकता है।

सिंह

सिंह

मंगल का गोचर आपके छठें भाव में रहेगा। प्रतियोगी छात्रों के लिए छठें भाव का मंगल अच्छा फल देगा। वैवाहिक जीवन में तना-तनी का माहौल रह सकता है। व्यवसाय में ठीक-ठाक स्थिति बनी रहेगी। परिवार में कुछ लोगों का विरोध सहना पड़ेगा।

कन्या

कन्या

मंगल का गोचर आपके पाॅचवें भाव में रहेगा। प्रेम सम्बन्धों तकरार की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग का अध्ययन में मन लगेगा और ज्ञान के प्रस्तुती करने के नयें अवसर प्रदान होंगे। मित्रों से मधुर सम्बन्ध बने रहने के आसार है।

तुला

तुला

आपकी राशि में मंगल चैथे भाव पर गोचर करेगा। यह स्थिति आपके व्यवसायिक गतिविधियों में गतिरोध पैदा कर सकता है। आर्थिक मामलों में स्थिति मजबूत होगी। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतनें की आवश्यकता है। कुछ लोगों का स्थान परिवर्तन भी हो सकता है।

वृश्चिक

वृश्चिक

मंगल का गोचर आपके तीसरे भाव में रहेगा। आपके पराक्रम व साहस में वृद्धि होगी जिससे काम करने की गति में तेजी आयेगी। भाई व बन्धुओं से रिश्तें मधुर होंगे। नयें लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी जिससे आपके सामाजिक कद का दायरा बढ़ेगा। आपको बता दें कि पीएम मोदी की भी राशि वृश्चिक ही है।

धनु

धनु

आपकी राशि में मंगल दूसरे भाव पर गोचर करेगा। परिवार के सदस्यों के कारण तनाव पैदा हो सकता है। अतः अपनी वाणी पर नियन्त्रण बनायें रखना होगा। प्रेम के मामलें में विश्वसनीयता बनायें रखनी होगी। घरेलू खर्चो में वृद्धि होने के आसार है।

मकर

मकर

मंगल का गोचर आपके प्रथम भाव में रहेगा। यह स्थिति आपके स्वास्थ्य व क्रोध के लिए ठीक नहीं हैं। अतः सावधानी बरतें। मान, पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी। साझे के कार्यो में लाभ होगा एंव भूमि व प्रापर्टी की खरीद्दारी के लिए समय अच्छा है।

कुम्भ

कुम्भ

आपकी राशि में मंगल 12वें भाव पर गोचर करेगा। इस दौरान आपके खर्चो में वृद्धि होगी। छोटी यात्रायें होने की उम्मीद है। वैवाहिक जीवन में तनाव पूर्ण माहौल रह सकता है। अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकत को छोड़कर गम्भीरता का परिचय देना होगा।

मीन

मीन

मंगल का गोचर आपके 11वें भाव में रहेगा। मित्रों व सहयोगियों से आप सहयोग की उम्मीद कर सकते है। कुछ लोगों की आमदनी में वृद्धि होगी जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार का वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम के मामलों में सुखद माहौल रहेगा।

Comments
English summary
According Astrologer, On 27th November Mangal Enters Makar Rashi Rashi. Its Good sign for India and Pm Narendra Modi. Mangal is regarded as the commander in chief of the planetary cabinet and in astrology is said to rule over blood.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X