क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहां और कैसे रखें लाफिंग बुद्धा व बैम्‍बू ट्री?

Google Oneindia News

भौतिक सुख-सुविधाओं की चाह किसे नहीं होती है? गरीब अपने गरीबी के दलदल से बाहर निकलना चाहता है और अमीर अपनी ख्वाहिशों की सीढि़यों से आसमान छूने की इच्छा रखता है। प्रत्येक पद्धति में आर्थिक समृद्धि के लिए प्रयास व उपाय बताये जाते है। चाहे वह भारतीय ज्योतिष, जैमनीय ज्योतिष, बाईबिल, कुरान, पाश्चात्य ज्योतिष और फेंगशुई आदि सभी धार्मिक ग्रन्थों में दुःख रहित व समृद्धिदायक जीवन व्यतीत करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताये गये हैं।

इसी प्रकार से फेंगशुई में भी धन वृद्धि व सौभाग्य वृद्धि के लिए अनेक प्रकार के उपाय है। जैसे- क्रिस्टल ट्री, बांस का पौधा, लाफिंग बुद्धा, सोने के सिक्के वाला जहाज, चाइनीज सिक्के व घंटिया व तीन टांग वाला मेंढक आदि। ये घर व ऑफिस को आकर्षक बनाने के साथ-साथ प्रगतिशीलता व स्थायित्व प्रदान करते हैं। लखनऊ के ज्‍योतिषाचार्य पंडित अनुज के शुक्‍ला बता रहे हैं इस बारे में कि इन्हे कैसे उपयोग में लायें कि हमारे जीवन, करियर व व्यवासाय में चार चांद लग जायें।

समृद्धि, सफलता, धन में वृद्धि, व व्यवसाय में विकास आदि के संकेतक लाफिंग बुद्धा, क्रिस्‍टल ट्री, बैम्‍बू ट्री, तीन टांगों वाला मेंढक, चीनी सिक्‍के व घंटियां ऑफिस, घर, दुकान आदि कहीं भी रखे जा सकते हैं। चीनी फेंगशुई के अनुसार ये सभी चीजें सकारात्‍मक ऊर्जा उत्‍पन्‍न करती हैं और घर में समृद्धि लाती हैं। इनके उपयोग से कई प्रकार के फायदे मिलते हैं।

लाफिंग बुद्धा

लाफिंग बुद्धा

हंसते हुये बुद्ध लम्बी आयु, अरोग्यता, कैरियर, धन व सन्तान की प्रगति में सहायक सिद्ध होते हैं। लाफिंग बुद्धा का मोटा पेट समृद्धि का प्रतीक है। इसे घर व ऑफिस में इस प्रकार से रखें कि मुस्कराता हुआ चेहरा प्रत्येक आने वाले व्यक्ति को दिखाई दे। यदि आपके घर में धन आता है किन्तु रूकता नहीं है। ऐसे में धन की पोटली लिए हुये लॉफिंग बुद्धा को घर में रखें। कुछ समय में ही धन की बचत होने लगेगी।

यदि आपको अधिक परिश्रम करने के बावजूद भी फल नहीं मिल रहा है अर्थात आपका भाग्य पक्ष कमजोर है। इस स्थिति में आप दोनों हाथों में कमण्डल उठाये हुये लाफिंग बुद्धा को घर में रखें। जो लोग प्रापर्टी, शेयर आदि ऐसे कार्य करते है जिसमें अचानक धन की प्राप्ति होती है, उन्हे कमण्डल में बैठे हुये लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से धन की प्राप्ति होने लगती है। हाथों में कमण्डल उठायें हुये बुद्धा को रखने से सफलतादायक परिणाम मिलते हैं।

क्रिस्टल ट्री

क्रिस्टल ट्री

यह पेड़ कई प्रकार का होता है। जैसे- रोज क्वार्टज, क्वार्टज, ऐमेथिस्ट तथा मोती में मिलता है। यह पेड़ परिवार में सुख-समृद्धि एंव व्यवसाय में प्रगति का कारक माना जाता है। इसे घर में किसी भी स्थान पर लगाना शुभ होता है। यह कई साइजों में मिलता है। 7 इन्च, 12 इन्च व 15 इन्च के साइज में मिलता है। फेंगशुई में यह पौधा बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इसे घर या ऑफिस में लगाने से सारे अधूरे कार्य बनने लगते है एंव परिवार में सुखद वातावरण का माहौल बना रहता है।

बैम्‍बू ट्री अथवा बांस का पौधा

बैम्‍बू ट्री अथवा बांस का पौधा

यह पौधा घर में सुख व समृद्धि का द्योतक माना जाता है। घर व ऑफिस में आकर्षक का केन्द्र बनने के साथ-साथ भाग्य को भी चमकाता है। इसे ऑफिस में अपनी मेज पर दाहिने तरफ रखने से लोग आपसे प्रभावित होंगे एंव किसी नकारात्मक ऊर्जा का आप पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। घर में इसे पूर्व या दक्षिण दिशा में रखें जिससे कि वास्तु दोष में कमी आती है तथा परिवार की प्रगति के लिए नये स्रोत मिलते हैं।

सुनहरे के सिक्‍कों वाला जहाज

सुनहरे के सिक्‍कों वाला जहाज

यह रोजगार व व्यापार के विकास में सहायक सिद्ध होता है। और कमाये हुये धन को संचित करने में सक्षम होता है। सोने के सिक्कों से भरा जहाज सफलता व सम्पन्नता का प्रतीक होता है। इसे घर व ऑफिस में मुख्यद्वार के आस-पास रखना चाहिए। यह घ्यान रखें कि जहाज अन्दर आता हुआ प्रतीत होना चाहिए। यह सिक्कों से भरा हुआ हो, खाली नहीं होना चाहिए। इसे घर व ऑफिस में रखने से जल तत्व की कमी दूर होती है एंव आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

तीन टांगों वाला मेंढक

तीन टांगों वाला मेंढक

खुशहाली व सम्पन्नता का प्रतीक इस मादा मेढ़क की तीन टांगें होती हैं, जो त्रिदेव शक्तियों प्रतीक मानी गयी हैं। इसके मुंह में एक व तीन सिक्के होते तथा पैरों के नीचे सिक्कों का विस्तर लगा होता है। इसे घर व ऑफिस में मुख्य द्वार के सामने रखना शुभ माना जाता है। लेकिन यह ध्यान रखें कि इसे शौचालय, शयन कक्ष और रसोई घर में कदापि न रखें। अन्यथा परिवार में विरोध, व्यवधान एंव विघटन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसे भवन, ऑफिस व दुकान में रखने से धन, समृद्धि व उपभोक्ताओं की वृद्धि होती है।

चाइनीच सिक्के व घंटियां

चाइनीच सिक्के व घंटियां

घर की विपन्नता दूर करके सम्पन्नता व खुशहाली लाने वाले चाइनीज सिक्के अपने-आप में अद्भुत क्षमता रखते है। यह सिक्के ऊपर से गोल और अन्दर से वर्गाकार छेंद लिये होते है। इन सिक्को को मुख्यद्वार पर अन्दर की ओर एंव तिजोरी के दरवाजे पर बांधना शुभ माना जाता है। इन सिक्को के साथ छोटी-2 घंटियों को भी बांधा जाता है। इन घंटियों को लाल रंग के रिबन से बाॅधना चाहिए। कुछ समय बाद पुरानी घंटियों को बदल देना चाहिए। इन सिक्कों को अपनी पर्स, ऑफिस या दुकान के गल्ले में रखने से बरक्कत बनी रहती है एंव नकारात्मक शक्तियों को आप पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।

Comments
English summary
Astrologer Anuj K Shukla is telling about the Fengsui articles like Laughing Buddha, Chinese coins, Crystal Tree, Bamboo Tree, Ship with golden coins and Frog with three legs in House or office.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X