क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्लास्टिक से आया फैन्टास्टिक आईडिया, बन गई पेंटिंग

By प्रवीण दीक्षित
Google Oneindia News

[कला एवं संकृति] जिस प्लास्टिक वेस्ट को आप कूड़ा समझ कर फेंक देते हैं, या फिर कबाड़ी को बेचने के लिये स्टोर रूम में रख देते हैं, उसी प्लास्टिक से एक फैन्टास्टिक आईडिया निकल कर आया और देखते ही देखते रंगीन चित्रकारी में बदल गया। कला और पर्यावरण के लिए मुफीद आर्टफॉर्म को ईजाद करने का श्रेय बोन्जेनी बुथेलिजी को जाता है।

49 वर्ष के बोन्जेनी दक्षि‍ण अफ्रीका के हैं। चर्चा में क्यों - इन्होंने हाल ही एक ऐसी पेंटिंग बनाई है जिसे दुनिया की सबसे यूनीक पेंटिंग्स में शामिल किया गया है। दक्ष‍िण अफ्रीका से टेलीफोन पर बातचीत में बोन्जेनी ने बताया कि वे अपने स्कूली दिनों से आर्टवर्क में रुचि रखने वाले बोन्जेनी शुरुआती दिनों में वाटरकलर से पेंटिंग किया करते थे।

एक रोज उन्हें लगा कि कुछ ऐसा किया जाए कि जिसमें पर्यावरण के साथ ही कलाप्रेमियों का भी हित शामिल हो। कुछ ऐसा तरीका निकाला जाए जो पारंपरिक शैली से अलग हो, रोचक हो और सस्ता हो।

PICS: पेंटिंग जिसे देख चौंक गये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

अफ्रीका के शीर्ष आर्टिस्ट्स में से शुमार बोन्जेनी ने इसके बाद प्लास्टिक रीसाइकलिंग करने के लिए एक अनूठी आर्टफॉर्म ईजाद की। इसका नाम उन्होंने 'प्लास्टिक फैन्टास्टिक' रखा है। इसमें वे प्लास्टिक वेस्ट को पेंट का रूप देकर उससे पेंटिंग बनाते हैं। उनके इस आइडिया को पर्यावरण के जानकारों ने भी काफी सराहा है।

ऐसे बनाते हैं पेंटिंग - अपने आसपास के इलाकों से प्लास्टिक के कचरे को उठाते हैं और उसकी पतली स्ट्रिप्स बनाते हैं। इन स्ट्रिप्स को वे एक ब्लोअर की मदद से पिघलाते हुए कैनवस पर पेंटिंग बनाते हैं। प्लास्टिक री-साइकिल करने की प्रभावी विधि न होने की वजह से पश्चिमी अफ्रीका के घाना में इसी साल से प्लास्टिक पर बैन लगाया गया है। और ऐसे में प्लास्ट‍िक को रीसाइकिल कर पेंटिंग करना पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन भी है।

पेंटिंग से जुड़े तथ्य तस्वीरों के साथ स्लाइडर में-

एग्जीबिशन

एग्जीबिशन

अपनी पेंटिंग्स को वे नेशनल व इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन में लगाते हैं।

कई अवार्ड मिले

कई अवार्ड मिले

कई प्रतिष्ठित अवार्ड भी अपने नाम किए हैं।

अनोखी विधि

अनोखी विधि

आर्टवर्क की इस अनोखी विधि को लेकर वे देश में काफी चर्चित हैं।

प्लास्टिक वेस्ट

प्लास्टिक वेस्ट

इसमें वे प्लास्टिक वेस्ट को पेंट का रूप देकर उससे पेंटिंग बनाते हैं।

 रोचक और सस्ती

रोचक और सस्ती

पारंपरिक शैली से अलग हो, रोचक और सस्ती है।

Comments
English summary
Read a small interview with a man in South Africa his name is, Bonzani Buthelizi. He discovered Plastic Fantastic Idea of Painting and got famous in whole world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X