क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या है नवरात्रि और गरबा का रिलेशन, क्यों खेला जाता है डांडिया?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिना गरबा के नवरात्रि का उत्सव अधूरा है, क्या लड़के क्या लड़कियां, क्या बच्चे और क्या बूढे हर उम्र के लोगों को गरबा नाईट और डांडिया का बेसब्री से इंतजार होता है। बेहद ही खूबसूरत और पारंपरिक अंदाज में सजे लोग इस नृत्य को बेहद ही खूबसूरती से अंजाम देते हैं।

नवरात्र 2017: जानिए किस दिन मां को लगाए कौन सा भोग?नवरात्र 2017: जानिए किस दिन मां को लगाए कौन सा भोग?

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर गरबा नवरात्रि के ही वक्त क्यों होता है, आखिर क्या है नवरात्रि और गरबा का संबंध।

 घट स्थापना

घट स्थापना

गरबा को लोग पवित्र परंपरा से जोड़ते हैं और ऐसा कहा जाता है कि यह नृत्य मां दुर्गा को काफी पसंद हैं इसलिए नवरात्रि के दिनों में इस नृत्य के जरिये मां को प्रसन्न करने की कोशिश की जाती है। इसलिए घट स्थापना होने के बाद इस नृत्य का आरंभ होता है।

दीपगर्भ ही गरबा कहलाता है

दीपगर्भ ही गरबा कहलाता है

इसलिए आपको हर डांडिया नाईट में काफी सजे हुए घट दिखायी देते हैं। जिस पर दिया जलाकर इस नृत्य का आरंभ किया जाता है। यह घट दीपगर्भ कहलाता है और दीपगर्भ ही गरबा कहलाता है।

गरबा सौभाग्य का प्रतीक

गरबा सौभाग्य का प्रतीक

  • गुजरात में नवरात्रों के दिनों में लड़कियां कच्चे मिट्टी (दीपगर्भ) के सछिद्र घड़े को फूलपत्तियों से सजाकर उसके चारों ओर नृत्य करती हैं।
  • गरबा सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और अश्विन मास की नवरात्रों को गरबा नृत्योत्सव के रूप में मनाया जाता है।
  • पहली रात्रि को गरबा की स्थापना

    पहली रात्रि को गरबा की स्थापना

    • नवरात्रों की पहली रात्रि को गरबा की स्थापना होती है।
    • फिर उसमें चार ज्योतियां प्रज्वलित की जाती हें।
    • फिर उसके चारों ओर ताली बजाती फेरे लगाती हैं।
    • देवी गीत

      देवी गीत

      • गरबा नृत्य में ताली, चुटकी, खंजरी, डंडा, मंजीरा आदि का ताल देने के लिए प्रयोग होता हैं और लोग देवी गीत गाते हैं।
      • आधुनिक परिवेश ने गरबा को ग्लैमर में भर दिया है... आज लोग गरबा नाइट और डांडिया नाइट का मजा लेते हैं।

Comments
English summary
Garba is a form of dance that originated in the state of Gujarat in India. The name is derived from the Sanskrit term Garba and Deep. Many traditional garba are performed around a centrally lit lamp or a picture or statue of the Goddess Shakti.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X